अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ में जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी विजेता वर्षा और रजनी बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य आराध्य उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी सोनम सिंह ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से परिषदीय विद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिक्षकों द्वारा सुनाई गई कहानी का मूल्यांकन वाह्य विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार सिंह असिस्टेंट प्रो. वार्ष्णेय महाविद्यालय, डॉ रंजीत असिस्टेंट प्रो. धर्म समाज महाविद्यालय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक तथा प्राथमिक विद्यालय से एक सर्वश्रेष्ठ कहानी सुनाने वाले प्रतिभागी का चय...