पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की गई। कहानी सुनाने की थीम प्राथमिक स्तर पर पेड़ बोल उठे-पर्यावरण संरक्षण तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर कल्पना चावला का सपना-अंतरिक्ष और प्रेरणा था।कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य दरवेश कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की विजेता शिक्षिका पूनम रावत, कंपोजिट विद्यालय खासपुर पूरनपुर तथा उच्च प्राथमिक स्तर में विजेता शिक्षक भूपेंद्र गंगवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर, पूरनपुर रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्राचार्य दरवेश कुमार ने कहा कि कहानियों द्वार...