नई दिल्ली, जुलाई 31 -- आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जिसका कॉन्सेप्ट एकदम नया है। इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त तरीके से बुनी गई है कि आप एक पल के लिए भी फिल्म को पॉज नहीं कर पाएंगे। यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, इसमें हकीकत भी है और इमोशनल ड्रामा भी है। अगर आप वीकेंड पर कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही है। DNA की कहानी आम नहीं है। ये कहानी है आनंद (अतर्वा मुरली) और दिव्या (निमिषा सजायन) की है। आनंद और दिव्या की जिंदगी तब बदलती है जब दिव्या मां बनने के अगले दिन कहती है, "ये बच्चा हमारा नहीं है।" हॉस्पिटल इसे पोस्ट डिलीवरी डिप्रेशन का नाम देता है, लेकिन जब आनंद सच्चाई की तह में जाता है तब परत दर परत सच्चाई सामने आती है। फिल्म की IMDb पर 7.2/10 और BookMyShow पर 8.9/10 की रेटिंग है, जो दर्शकों की पसंद साफ ब...