गढ़वा, नवम्बर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में स्टोरीटेलिंग पेडगॉजी विषय पर एक दिवसीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का संचालन सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक तनुश्री और उमाशंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक संजय सोनी, अध्यक्ष शोभा सोनी, प्राचार्य रीना कुमारी, शांति निवास स्कूल की प्राचार्या सिस्टर रोशना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर संबोधित करते निदेशक संजय ने कहा कि जीवन ही एक कहानी है। शिक्षक वह कथाकार हैं जो इस कहानी को अर्थपूर्ण और प्रेरणादायी बनाते हैं। मौके पर रिसोर्स पर्सन तनुश्री ने कार्यक्रम में जिलांतर्गत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क...