दोहा, सितम्बर 12 -- इन दिनों कतर का नाम सुर्खियों में है। इजरायल ने हमास को निशाना बनाकर यहां पर बम बरसाए। इसके बाद कतर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। दुनिया के कई अन्य देशों ने भी इजरायल के हमले की निंदा की। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया भी इस पर आई है। इन सबके बीच आइए जानते हैं कतर के बारे में। कैसे एक छोटा सा देश, जो कभी एक-एक पैसे का मोहताज था, दुनिया के अमीर देशों में शुमार हो चुका है। एक नजर कतर के इस सफर पर... कभी था मछुआरों का देशएक वक्त था जब कतर में मोती बीनना ही सबसे बड़ा काम हुआ करता था। यहां पर मछुआरे रहा करते थे। यहां पर लोग रहने को तवज्जो नहीं देते थे। आर्थिक तंगी के चलते यहां से लोग पलायन कर रहे थे। देश की कुल आबादी घटकर करीब 24 हजार रह गई थी। कुछ लोग कहते हैं कि तेल और गैस की खोज ने कतर की किस्मत पलट दी। ...