पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत। जल जंगल जमीन और नैसर्गिक सौंदर्य वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व की कहानियां अब शब्दों के जरिए किताबों का रूप लेंगी। सैलानियों और वन विशेषज्ञ समेत अब वरिष्ठ वनाधिकारियों ने भी तय किया है कि कहानियों के तौर पर यहां के बाघ और अन्य वन्यजीवों की रोचक कहानियां सामने लाएंगे। इसी क्रम में एक बाघों की रहस्यमयी दुनिया नाम से पुस्तक का विमोचन लखनऊ में हो गया। पूर्व में सफरनामा, चिड़ियों का संसार से लेकर टाइगर रोअर्स की पुस्तकें लिखी गई। पीटीआर को केंद्रित कर लिखी गई पुस्तकें राज्यों तक पहुंच चुकी है। यही नहीं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर टाइगर रोअर्स नाम की पुस्तक पीएमओ तक पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी प्रभावित कर चुकी है। इसी क्रम में बाघों के जीवन और उनकी गतिविधियों को लेकर और भी रोचक पुस्तकें अब ...