कुशीनगर, जुलाई 9 -- कुशीनगर। युवा रचनाकारों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी, कविता व निबन्ध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। निदेशक उप्र हिन्दी संस्थान आईएएस जितेंद्र कुमार द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से बताया कि तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए 4 आकार में भेजनी होगी तथा कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द होनी चाहिये। इसके अलावा निबन्ध भारतीय संस्कृति और कुम्भ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का हो। अलग पृष्ठ पर शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर है तथा प्रविष्टियां निदेशक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान राजर...