रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) द्वारा यूनिसेफ, रूम टू रीड और अन्य गैर-सरकारी व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित रीडिंग कैंपेन के संदर्भ में गुरुवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जेईपीसी के निदेशक शशि रंजन ने कहा कि 'रीडिंग कैंपेन-माई बुक माई स्टोरी' में सात लाख से अधिक बच्चों का भाग लेना अत्यंत उत्साहवर्धक है। उन्होंने पदाधिकारियों को सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी के इस्तेमाल की लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया। निदेशक ने बदलाव के इस दौर में सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज बच्चों के पास बुक और मोबाइल फोन दोनों हैं, लेकिन आज के बच्चे कहानी की किताबों और कॉमिक्स मैगजीन से अनजान हैं, जबकि पहले बच्चों के पास ऐसी कई किताबें हुआ करती थीं। उन्होंने जोर देक...