कोटा, जुलाई 17 -- राजस्थान की रेलगाड़ियों में एक बार फिर यात्री सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। कोटा से गुजरती एक एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) द्वारा एक यात्री की बर्बर पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर किसी का भी खून खौल जाए, क्योंकि इसमें एक रेलकर्मी-जो सुरक्षा और सुविधा का प्रतीक माना जाता है-वही खुद हिंसा पर उतर आया है। 'टिकट देखा नहीं, सीधे पीट दिया...' वायरल वीडियो में टीटीई जनरल डिब्बे में मौजूद एक यात्री पर टूट पड़ता है। बिना किसी स्पष्ट बहस या चेतावनी के वह उसे लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटता नजर आता है। हैरानी की बात ये है कि इस मारपीट के दौरान पूरा डिब्बा यात्रियों से भरा था, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। कुछ तमाशबीन की तरह देखते रहे, तो किसी ने चुपचाप मोबाइल क...