नई दिल्ली, जनवरी 3 -- वेनेजुएला पर बड़े हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलमस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया है। वेनेजुएला ने कहा कि जब उन दोनों का अपहण किया गया तो वे अपने आवास में ही मौजूद थे। वहीं उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा था कि अमेरिका को उनके बारे में बताना चाहिए कि वे जिंदा भी हैं या नहीं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही बताया है कि राष्ट्रपति मादुरो औऱ उनकी पतनी एक अमेरिकी युद्धपोत में सवार हैं और उन्हें न्यूयॉर्क लाया जाएगा। इसके बाद उनपर मुकदमा चलाया जाएगा। ट्रंप ने कहा, मादुरो के पकड़े जाने के बाद अब अमेरिका वेनेजुएला के लिए आगे की रणनीति तय कर रहा है। यह चौंकाने वाली, त्वरित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई, जिसने किसी देश के वर्तमान नेता को पद से हटा दिया, 1990 में पनामा के अमेरिकी आक्रमण...