नई दिल्ली, अगस्त 20 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लेकसभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को पद से हटाने से संबंधित पेश हुए बिल को लेकर सरकार की आलोचना की है और कहा है कि यह बिल देश को सदियों पुराने काल में ले जाने वाला है। इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ की सार्वजनिक गतिविधियों से दूर होने को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। विपक्ष के संयुक्त उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के सम्मान समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे एक कहानी है। राहुल गांधी ने कहा, "पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गए? वह क्यों छिपे हुए हैं?" उन्होंने कहा, "उनके इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी है। आप में ...