पटना, मई 27 -- Tej Pratap Anushka Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप और अनुष्का यादव के बीच के संबंधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच अनुष्का के भाई आकाश यादव ने बताया है कि उनकी बहन कहां पर हैं। आकाश ने अपनी बहन और तेज प्रताप की शादी के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप को उनके पिता लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के फैसले को गलत करार दिया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते पर बहुत कुछ कहा। हालांकि, उन्होंने अधिकतर बातें इशारों में कहीं और दोनों की शादी के सवाल को भी सस्पेंस में ही रखा। अनुष्का और तेज प्रताप यादव की ...