पटना, अक्टूबर 11 -- जन सुराज के प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी, मंगल पांडे और सम्राट चौधरी को खुला चैलेंज दिया है। कहा है कि आगामी चुनाव में अपना विधानसभा क्षेत्र बता दें तो उनका हिसाब कर देंगे। पीके ने कहा कि अगर नहीं बता सकते तो न्यायालय में आएं, वहीं उनसे लड़ेंगे। शनिवार को प्रशांत किशोर ने जयप्रकाश जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राजद के गढ़ राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। प्रशांत किशोर शनिवार को राजद के गढ़ और तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राखोपुर पहुंचे। कहा कि अब तो असली चुनाव शुरू हुआ है। इस बार जनता भ्रष्ट लोगों को जवाब देगी। दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडे को घोषित करना चाहिए कि किस जनता की अदालत में जाएंगे ताकि जन सुराज का कोई सिपाही इनसे वहां जाकर हिसा कर सके। अशोक चौधरी कहते थे किअब न्याया...