नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- सनी देओल का ढाई किलो के हाथ वाला डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह डायलॉग उनके पापा धर्मेंद्र के तीन किलो का हाथ वाला डायलॉग बोलने के बाद लिखा गया था। जी हां, साल 1992 में आई फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल का डायलॉग है, "यह ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं है, उठ जाता है।" यह डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ और आज तक लोगों को याद है। आज भी लोग यह डायलॉग आम बोलचाल में एक दूसरे से कह देते हैं।नहीं चला धर्मेंद्र का '3 किलो..' डायलॉग लेकिन सनी देओल का यह डायलॉग असल में कहां से इंस्पायर था यह कम लोग जानते हैं। सनी देओल का ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग उनके पापा धर्मेंद्र की फिल्म 'सीता और गीता' के एक डायलॉग के बाद लिखा गया। दामिनी जहां साल 1992 में आई थी, वहीं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र...