देहरादून, जून 10 -- उत्तराखंड में सड़कों के खुलने और बंद होने की सूचना लोगों को तत्काल मिलेगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए पोर्टल तैयार किया गया है। इसके जरिए सड़कों की रियल टाइम मॉनीटरिंग भी की जाएगी। दरअसल,राज्य में मानसून सीजन में भारी बारिश और आपदा की घटनाओं की वजह से बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने की घटनाएं होती हैं। बंद सड़कों की सूचनाएं विभाग की ओर से मैन्युअल रिपोर्ट के आधार पर सभी डिविजनों से मंगाई जाती है। सुबह और शाम दिन में दो बार रिपोर्ट बनाई जाती है। इसमें विभाग के सभी डिविजनों में कई कर्मचारियों को दिनभर सड़कों की संख्या का अपडेट लेकर रिपोर्ट तैयार करने का काम करना पड़ता है। लेकिन इससे शासन व आम लोगों को रियल टाइम सूचनाएं नहीं मिल पाती। इस समस्या को देखते हुए अब विभाग ने सड़कों की रियल टाइम मानीटरिंग के लिए पोर्...