नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा पुलिस ने 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा 2025 को देखते हुए यातायात संबंधी सलाह (एडवाइजरी) जारी की है। गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ियों की सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और अन्य आस-पास के क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के व्यावसायिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।कब से कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध? ये यातायात प्रतिबंध 11 जुलाई, 2025 को रात 10 बजे से 25 जुलाई, 2025 तक लागू रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन टाडा के अनुसार, एक लेन विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए समर्पित होगी, जबकि दूसरी लेन का उपयोग हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए किया जाएगा। कई प्रमुख राजमार्ग और अंतर-शहर मार्ग, खासकर जो दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चि...