नई दिल्ली | रजनीश पांडे, अक्टूबर 13 -- दिल्ली के जैन मंदिर से चोरी गया 40 लाख का कलश मिल गया है। ज्योति नगर पुलिस स्टेशन की टीम को ये बेशकीमती कलश कबाड़ बेचने वालों के पास से मिला। इस मामले में दो स्क्रैप डीलर्स को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसे चुराने वाला चोर अब भी फरार है। कलश को खरीदने वालों में एक महिला भी शामिल है। बता दें कि 11 अक्टूबर को ज्योति नगर पुलिस स्टेशन को दुर्गा पुरी चौक के पास स्थित जैन मंदिर के ऊपरी हिस्से से कलश चोरी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश, SHO/PS ज्योति नगर के नेतृत्व में टीमों ने जुटाए गए सबूतों के आधार पर सुराग विकसित किए। सुंदर नगरी से 42 वर्षीय एक महिला कबाड़ी (scrap dealer) को पकड़ा गया और उसके कब्जे से च...