बदायूं, सितम्बर 3 -- युवाओं के विकास और भ‌विष्य सुधारे में राजस्व विभाग आढ़े आ रहा है। युवा एवं प्रादेशिक विभाग शासन के निर्देश पर लगातार स्टेडियम के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। प्रस्ताव देने को जमीन की जरूरत है और राजस्व विभाग व पंचायत विभाग से जमीन विभाग मांगी जा रही है। मगर राजस्व विभाग सालभर बाद भी जमीन देना तो दूर चिह्नित नहीं कर पाया। जनपद में छह विधानसभाएं हैं। जिसमें बदायूं और दातागंज-शेखूपुर, बिसौली, बिल्सी, सहसवान विधानसभाएं हैं। इसमें से बदायूं में जिला मुख्यालय पर खेल विभाग का स्टेडियम है। इसके अलावा बिसौली के वजीरगंज बगरैन में युवा प्रादेशिक विभाग का स्टेडियम है। इसके अलावा किसी भी विधानसभा में कोई स्टेडियम नहीं है। इसके लिए पिछले एक साल पहले युवा एवं प्रादेशिक विभाग की ओर से जमीन राजस्व विभाग से मांगी थी। इसके लिए संबधित तहस...