मेरठ, जून 1 -- नगर निगम ने दो साल पहले ही शपथ पत्र देकर कहा था कि स्ट्रीट वेंडिंग जोन में 125 दुकानें बना दी गई है, जबकि अब जाकर नगर निगम ने मेडिकल कालेज के बाहर वेंडिंग जोन बनाने की कवायद शुरू की है। इस शपथ पत्र पर नगर निगम अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व 2023 में ही नगर निगम की ओर से हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र दिया गया था कि तेजगढ़ी से मेडिकल कालेज के बीच वेंडिंग जोन में 125 दुकानों का निर्माण कराया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि वर्तमान में उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा जय शिव खोखा व्यापार संगठन के पथ विक्रेताओं को गत 27 मई को जगह दी गई है। वर्तमान में उक्त स्थल पर 93 अस्थाई दुकानों/खोखा का निर्माण स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा स्वयं अपने खर्चे से कराया जा रहा है। --------- आईएमए ने...