नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मौजूदा समय में आम-आदमी के सामने एसआईपी, गोल्ड, एफडी और रियल एस्टेट में निवेश करने का विकल्प है। लेकिन कहां निवेश करने पर मोटा रिटर्न मिले इस सवाल का जवाब हर एक आम-आदमी खोज रहा है। इन्हीं सवालों का जवाब फेय डिसूजा के पॉडकास्ट में Edelweiss AMC की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता देती नजर आई हैं।कहां निवेश करें? इस सवाल के जवाब में राधिका कहती हैं कि रिटर्न से पाने पहले इंवेस्टमेंट की आदत डालनी होगी। फिर चाहे वो 1000 रुपये का निवेश ही क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि पहले निवेश की आदत डालिए। इसके बाद अपना पैसा बढ़ाइए। फिर चाहे वो एसआईपी हो या फिर एफडी हो। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहलेक्या एसआईपी एक बेहतर विकल्प है आज के समय में? राधिका गुप्ता कहती हैं कि सैलरी क्लास एस...