नई दिल्ली, अगस्त 18 -- फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। राम गोपाल वर्मा को अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते देखा जाता है। अब हाल ही में आए स्ट्रीट डॉक्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी रिएक्ट किया है। एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के फैसले से नाखुश हैं। सड़कों पर तो विरोध प्रदर्शन हुए ही, सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बन गया। वहीं, दूसरी तरफ कईयों को ये फैसला पूरी तरह से सही लगा। यही नहीं, सेलेब्स ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्हीं लोगों पर फिल्ममेकर ने निशाना साधा है।डॉग लवर्स पर कसा तंज राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जो काफी सुर्खियों में बना हुआ है। राम गोपाल ने अपने ट्वीट म...