नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- सरकारी बैंकों के विलय की सुगबुगाहट नहीं है। जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के विलय के बारे में बैंकों को सरकार से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। यह जानकारी मामले से वाकिफ बैंकरों ने मनीकंट्रोल को दी है। हालांकि, बैंकरों ने यह भी कहा कि विलय एक लॉन्गटर्म का टारगेट है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक चर्चा या निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।बैलेंस शीट को मजबूत करने पर फोकस एक बैंकर ने कहा- वित्त मंत्रालय की ओर से किसी भी विलय प्रस्ताव पर कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल, ध्यान बैलेंस शीट को मजबूत करने पर है। इसके बजाय, अधिकांश सार्वजनिक बैंक वर्तमान में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (MPS) मानदंडों का पालन करने के लिए सरकार की शेयरहोल्डिंग को कम करने के प्रयासों को प्राथमिकता दे रहे हैं। बता दें कि कई बैंक अग...