पटना, अप्रैल 10 -- चर्चित नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को ढूंढ पाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। अब बिहार पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा पेपर लीक के सरगना संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया सहित तीन लोगों पर इनाम घोषित किया है। ईओयू की अनुशंसा पर संजीव मुखिया को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले नागरिक या पुलिसकर्मी को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इनके साथ ही नालंदा जिले के सोहसराय के शुभम कुमार के विरुद्ध एक लाख रुपये और अरवल के राजकिशोर कुमार के विरुद्ध एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। संजीव मुखिया का नाम सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चित हो गया है। NEET पेपर लीक मामले में जांच टीम को संजीव मुखिया की काफी वक्त से तलाश है लेकिन वो कहां छिपा है यह किसी को नहीं...