इस्लामाबाद, अगस्त 2 -- पाकिस्तान में तेल और गैस के विशाल भंडार की खोज का दावा लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हर बार ये दावे हवा में उड़ते नजर आते हैं। हाल ही में फिर से ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया कि पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में तेल और गैस का भारी-भरकम भंडार मिला है। लेकिन ताजा जानकारी और विशेषज्ञों की राय बताती है कि ये दावे उतने ठोस नहीं हैं, जितने बनाए जा रहे हैं। आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।इमरान खान के दावों की शुरुआत 2019 में जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जोर-शोर से ऐलान किया था कि कराची के समुद्री तट से करीब 230-280 किलोमीटर दूर, ईरान की सीमा के पास, समुद्र में तेल और गैस का इतना बड़ा भंडार मिलने वाला है कि ये पाकिस्तान की तकदीर बदल देगा। उन्होंने कहा था कि ये भ...