नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 की पहली हार का सामना रविवार, 13 अप्रैल की रात करना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से हराया। इससे पहले टीम ने जीत का चौका लगाया था तो इस हार से दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ज्यादा आहत नहीं हुए। ऐसे में वह कमेंटेटर्स के साथ मटरगश्ती करते नजर आए। मैच के बाद हिंदी कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने अक्षर पटेल से पूछा कि 'कहां गया मैच आपके हिसाब से?' इसका अक्षर पटेल ने ऐसा दो टुक जवाब दिया जिसके सुनने के बाद कमेंटेटर भी लोट-पोट हो गए और यकीनन वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह भी पढ़ें- MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत? दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 206 रनों का टारगेट मिला था। जब तक करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक ऐसा लग रहा ...