नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए हुए हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने अटकलों को साफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी साउथ अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। इस यात्रा में वह चार देशों के छात्रों, राजनैतिक नेताओं और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को फ्लाइट के जरिए अपनी यात्रा शुरू की थी। उनकी यह यात्रा लगभग एक सप्ताह की है। इस दौरान वह साउथ अमेरिका के चार देशों ब्राजील,कोलंबिया, पेरू और चिली के लोगों से मिलेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज ...