नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दिल्ली में ओवरएज वाहनों को अक्तूबर तक पाबंदियों से राहत मिल गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में अब पुराने वाहनों पर एक नवंबर से ईंधन पाबंदी लागू करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के साथ ही यह अभियान ज्यादा वाहन वाले एनसीआर के पांच अन्य जिलों में भी चलेगा। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAQM के फैसले को अच्छा बताया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- CAQM से एक बड़ी राहत मिली है। हम अब 1 नवंबर 2025 तक इस दौरान बाकी भी काम करते रहेंगे। हम इस मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और NGT का दरवाजा भी खटखटाएंगे। हम दिल्ली के लोगों को बताना चाहते हैं कि 80 हजार पुरानी कारें जो तोड़ दी गईं। उनको ओवरएज घोषित कर के खत्म कर दिया गया। मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा- कोई नहीं जानता कि वो 80 हजार गाड़ियां क...