भागलपुर, नवम्बर 21 -- पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. उदय शंकर झा ने गुरुवार को अधिकारियों की टीम के साथ कहलगांव स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। डॉ. झा ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, स्वच्छता व्यवस्था तथा अन्य सुधार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों की प्रगति का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने तथा गुणवत्तापूर्ण सुधा...