भागलपुर, सितम्बर 11 -- कहलगांव,निज प्रतिनिधि एनएच 80 कहलगांव से त्रिमुहान और एकचारी मोहनपुर रोड के एकचारी गांव तक 4 घंटा से ज्यादा देर तक जाम लगा रहा। एनएच 80 के निर्माण कार्य को लेकर पुलिया निर्माण का कार्य शहर के बस स्टैंड के पास और नहर पुल के पास किया जा रहा है। जिस वजह से वन वे परिचालन हो रहा है। ट्रैफिक नियंत्रण नहीं किए जाने को लेकर भीषण जाम लग रहा है। बुधवार की सुबह सात बजे से जाम लग गया। 11 बजे के बाद राहगीरों के प्रयास से वाहनों का सरकाना शुरू हो पाया। इस दौरान जाम में फंसे आम लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। जाम के कारण सुवह में कई स्कूली बच्चे अपने स्कूल समय से नहीं पहुंच सके। वाहन में फंसे बच्चे एक से दो किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचे। कई स्कूली वाहन जाम की वजह से बच्चों को वापस लेकर लौट गई। जाम इस क...