भागलपुर, अप्रैल 18 -- कहलगांव में एनएच-80 के निर्माण कार्य के कारण गुरुवार को घोघा से रसलपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर तक भीषण जाम लगा। जाम का मुख्य कारण सड़क निर्माण के लिए वन-वे परिचालन और दोनों तरफ से वाहनों का ओवरटेक करना रहा। घोघा थाना क्षेत्र में गोल सड़क से शाहपुर गांव तक सड़क ढलाई का कार्य चल रहा है। वन-वे परिचालन के कारण सुबह छह बजे से 11 बजे तक पांच घंटे तक घोघा गोल सड़क चौक जाम की चपेट में रहा। जाम गोल सड़क से पक्कीसराय तक फैला, जिससे घोघा-सन्हौला रोड भी प्रभावित हुआ। स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई, क्योंकि वे देर से स्कूल पहुंचे। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कहलगांव से त्रिमुहान आमापुर तक कोवा पुल के पास सड़क निर्माण के कारण वन-वे परिचालन से भीषण जाम रहा। जाम में स्कूली वाहन, एंबुलेंस, पुलिस वाहन और एसडीपीओ कल्याण आनंद...