भागलपुर, जुलाई 1 -- कहलगांव श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने आए गमगीन परिजनों की पीड़ा तब और बढ़ जाती है जब घाट पर हर चीज के लिए मनमाना भुगतान करना पड़ता है। घाट राजा के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। इसके अलावा महंगे दर पर लकड़ी खरीदनी पड़ रही है, तो रसीद लेने पर अलग से मोटी रकम वसूली जाती है। यहां उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित कहलगांव श्मशान घाट पर बिहार के भागलपुर, बांका और झारखंड के गोड्डा जिला तक से अंतिम संस्कार के लिए शव लाया जाता है। बाहर से अंतिम संस्कार के लिए आए परिजन लाचार होकर मुंह मांगा पैसा देकर घर चले जाते हैं। घाट की इस अव्यवस्था से नगर पंचायत के अधिकारी अनजान हैं। श्मशान घाट पर लकड़ी का दो गोला है। एक गोला पर आम की लकड़ी की कीमत आठ सौ रुपये क्विंटल ली जाती है। जबकि कुछ दूरी पर स्थित दूसरे गोले में कम कीमत है। इस ग...