भागलपुर, नवम्बर 14 -- कहलगांव शहर में बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर स्थित दो देवस्थल राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी एवं सरस्वती मंदिर में चोरी की घटना हुई है। दो मंदिरों में एक ही रात चोरी की घटना को लेकर नगरवासियों में दहशत छा गया है। चौधरी टोला स्थित ऐतिहासिक धारिक्षण महाराज की राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर, मंदिर के किवाड़ का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश चांदी का मुकुट, चांदी का बांसुरी, छत्र, टीवी, सीसीटीवी कैमरा दो सेट आदि करीब पचास हजार का सामान चुरा ले गए। ठाकुरबाड़ी के सेवायत सह प्रबंधक बालकृष्ण पांडेय जब सुबह में पूजा अर्चना करने पहुंचे तब चोरी का पता चला। हल्ला होने पर मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ लग गई। सेवायत सह प्रबंधक ने थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी ...