भागलपुर, मई 15 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के 17 वार्डों के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। जिससे अब अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने या अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गई है। 89 लाख रुपये की लागत से शहर के चिह्निक 115 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दिल्ली की कंपनी को कार्य का आवंटन हुआ है। सीसीटीवी हाईटेक होगा जो सौर ऊर्जा से भी संचालित होगा। सीसीटीवी कैमरा के वायर काटे जाने की स्थिति में भी रिकॉर्डिंग होगी। उन्होंने बताया कि 17 वार्डों में 28 हाईमास्ट लाइट का भी टेंडर हो गया है। एक-एक हाई मास्ट लाइट की लागत 8.5 लाख के करीब है। दोनों कार्यों को इस माह के अंत तक पू...