भागलपुर, अगस्त 10 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव थाना रोड में स्थित विषहरी मंदिर से बिहुला विषहरी पूजा को लेकर संध्या में गाजे बाजे के साथ धूम धाम से बाला लाखेंद्र की बारात नगर में निकाली गई।बारात मंदिर परिसर में लौट कर आने पर समधी मिलन की रश्म अदा की गई।रात में पूरे विधि विधान के साथ पौराणिक परंपरानुसार बिहुला गीत के साथ बाला बिहुला की शादी हुई।इसके बाद अन्य रस्म अदा की गई।इस अवसर पर जमकर मेला लगा हुआ है।पूरब टोला में आयोजित मनसा पूजा बिहुला विषहरी पूजा को लेकर तांबे एवं पीतल के कलश के साथ जलभरी के लिए शोभा यात्रा निकाली गई ।महिला भगत हाथ में धूपहरी लेकर आगे आगे झूमते चल रही थी।गंगा घाट पर गंगा पूजन के बाद कलश में जलभरी कर वापस अपने देव स्थल पर लौटे। ओगरी गांव में विषहरी भगवती मंदिर में मनसा पूजा संपन्न हुआ।मंजूषा को गंगा में प्रवाहित...