भागलपुर, अक्टूबर 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव विधानसभा सीट पर अब एनडीए खेमे में खटपट हो रहा है। यहां भाजपा के मौजूदा निवर्तमान विधायक पवन यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का रविवार को एलान कर दिया। जबकि इस बार यह सीट जदयू के कोटे में है। जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश नामांकन कर चुके हैं। रविवार को कहलगांव में विधायक पवन यादव ने कहलगांव में आभार सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था। प्रो. दुर्गा शरण सिंह की अध्यक्षता में एक रिसॉर्ट में बैठक हुई। खास यह कि बैठक की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह भी पहुंचे थे। लेकिन जैसे आभार सभा में निर्दलीय उम्मीदवारी की बात हुई तो वह वहां से यह कहते हुए निकल गए कि गठबंधन धर्म का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह आभार यात्रा सभा की सूचना पर आए थे। लेकिन यहां जो माहौल देखा त...