भागलपुर, अक्टूबर 6 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जिच्छो पंचायत के सरमसपुर गांव, वार्ड नंबर एक में रविवार को कहलगांव विधायक पवन यादव ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक से गांव में सड़क और नाला निर्माण के साथ-साथ जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग रखी। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा और संबंधित विभाग के अभियंता से बात कर प्राक्कलन तैयार करवाया जाएगा। बता दें कि 19 सितंबर को हिंदुस्तान अखबार में 'बोले भागलपुर कार्यक्रम के तहत इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसमें सड़क, नाला निर्माण और प्राथमिक विद्यालय भवन के मुख्य गेट पर जलजमाव की समस्या को उजागर किया गया था। ग्रामीणों ने अखबार की कटिंग के साथ प्रखंड और जिला स्तर पर 200 से अधिक हस्ताक्षरों वाला ...