भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कहलगांव विधायक पवन यादव दो कांडों में अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसीजेएम सह एमपी-एमएलए के विशेष जज की अदालत में सोमवार को उपस्थित हुए। जिन दो कांडों में उनका बयान कलमबद्ध किया गया उनमें एक आपराधिक और दूसरा आदर्श आचार संहिता का मामला है। एनटीपीसी थाना में रंगदारी और सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में दर्ज कांड में उनका बयान दर्ज किया गया। उक्त कांड को लेकर एनटीपीसी के महाप्रबंधक टी गोपालकृष्ण ने वर्ष 2016 में दर्ज कराया था। उन्होंने सात लोगों को नामजद किया था और बताया था कि उक्त आरोपियों ने पवन यादव को अपना नेता बताकर उन्हें ठेका देने की धमकी दी थी। इसके अलावा काम करवाने के लिए पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और गालीगलौज का भी आरोप केस में लगाया गया था। इसके अलावा शिवनारायणपुर थाना में वर्ष 20...