भागलपुर, अगस्त 10 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड में कई गांव जलमग्न हैं। तौफिल और अंठावन गांव में लोग छतों और सड़कों पर शरण लिए हुए हैं। वहीं कहलगांव प्रखंड के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी मिर्च, मक्का और बैंगन आदि की फसल बाढ़ के पानी में डूब कर नष्ट हो गई है। बीरबन्ना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल, पंचायत समिति सदस्य गंगाधर मंडल, अनिल मंडल आदि ने बताया कि हमलोग दो दिनों से बाढ़ के पानी में परेशान हैं। पका भोजन भी हमलोगों को नसीब नहीं हो रहा है। बाढ़ पीड़ितों ने अविलम्ब समुदायिक किचन चला कर पका हुआ भोजन का व्यवस्था करने की मांग की है। अंचल अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि तौफिल और अंठावन में चार नौका का उपलब्ध करायी गयी है। प्रस्स्तडीह में एक नौका, घोघा और पक्कीसराय में शौचालय और पेयजल पानी का व्यवस्था करायी गयी है। सामुदायिक किचन के ...