भागलपुर, फरवरी 22 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि मैट्रिक की परीक्षा के पांचवे दिन शुक्रवार को कहलगांवके कुल दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 6928 छात्राएं उपस्थित रहीं वहीं 136 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। वहीं विभिन्न केंद्रों में करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी बीमार हुईं। हाई स्कूल एकचारी में पहली पाली में एक परीक्षार्थी को चक्कर आ गया। मौजूद एनम से पूछे जाने पर बताया कि खाना खाकर नहीं आई है। जिसे केंद्राधीक्षक अजय कुमार ने बिस्कुट खिलाया और पानी पिलाने के बाद संतुलित हुई। परीक्षार्थी केंद्र पर द्वितीय पाली में एक छात्रा को उल्टी की शिकायत हुई। वहीं बीपी वर्मा कॉलेज में भी द्वितीय पाली में दो छात्राओं को उल्टी की शिकायत हुई। सरसहाय बालिका विद्यालय में एवं अन्य केंन्दों पर भी बीमार होने की शिकायत मिली । जिसे प्रतिनियुक्त डॉक्टर और एनम ने प्रा...