भागलपुर, दिसम्बर 13 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व बैठकों का संपुष्टि से हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सबसे प्रमुख रूप से 150 सोलर लाइट खरीदने का निर्णय लिया गया। साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और यूरिनल बाजार क्षेत्र में स्थापित करने पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित लाभुकों का भुगतान शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कहलगांव हाट का सैरात नगर पंचायत को हस्तांतरित कराने हेतु जिलाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। फुटकर विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन तय करने और रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजकर निर्माण कराने पर बोर्ड सहमत हुआ। वहीं बुडको के क...