भागलपुर, जनवरी 28 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर आयोजित देशव्यापी बैंक हड़ताल का कहलगांव में व्यापक असर देखा गया। हड़ताल में सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों की सहभागिता से क्षेत्र के सभी बैंक और एटीएम सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। हड़ताल का नेतृत्व बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी रामाशंकर मंडल ने किया। इस दौरान बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर सरकार व बैंक प्रबंधन से 5-डे बैंकिंग प्रणाली लागू करने की मांग की। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। रैली प्रदर्शन में इलाहाबाद बैंक से पंकज कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से विश्व रंजन भारती, विश्वनाथ कुमार, संतोष कुमार, घनश्याम गोस्वामी व शंभू मंडल सहित एसबीआई के डीजीएस एवं अन्य सभी बैंक कर्मचारी शामिल रहे।...