भागलपुर, मई 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड के बुद्धचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर रोड पर भोला टोला के समीप टोटो और बाइक की टक्कर में टोटो पर सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान एकचारी थाना क्षेत्र के अंठावन तौफील गांव के नरेश मंडल के पुत्र गुड्डू कुमार 22 के रूप में हुई है। मृतक के पिता नरेश मंडल ने बताया कि उनका पुत्र बीए की पढ़ाई पूरी कर कहलगांव एसएसवी कॉलेज मैदान के बगल में रहकर बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी करता था। शनिवार की सुबह एकचारी थाना आचरण पत्र बनवाने के लिए गया हुआ था। बुद्धूचक थाना क्षेत्र के भोला टोला के पास टोटो और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक गुड्डू पांच भाई और दो बहन है। भाई-बहनों में गुड्डू सबसे बड़ा ...