भागलपुर, फरवरी 23 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के छठे औऱ अंतिम दिन शनिवार को कहलगांव के कुल दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल परीक्षार्थियों 7141 में 7001 छात्राएं उपस्थित रहीं। 140 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। वहीं दोनों पालियों में इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला में 16, इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय में 24, गणपत सिंह हाई स्कूल में 19, हाई स्कूल कलगीगंज में 6, मध्य विद्यालय गांगुली में 4, बीपी बर्मा कॉलेज में 21, मध्य विद्यालय एकचारी में 12, उच्च विद्यालय एकचारी में 10, हिमालयन एकेडमी में 13 और सरस्वती विद्या मंदिर में 15 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहीं। वहीं मूल विषय की परीक्षा के अंतिम दिन छात्राएं परीक्षा समाप्त होते ही एक दूसरे को रंग और अबीर से सराबोर करती दिखीं।...