भागलपुर, अगस्त 5 -- सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को बटेश्वर और कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण किया। रविवार की देर शाम से ही बटेश्वर स्थान और कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट का पूरा परिक्षेत्र जय बटेश, बोल-बम, हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर करीब एक लाख से ज्यादा तो कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। वहीं बटेश्वर स्थान में भीड़ को देखते मंदिर में पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मेला परिसर एवं वाहन पार्किंग को लेकर भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अहले सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर देवाधिदेव महादेव के लिंग विग्रह पर...