भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक शुभानंद मुकेश ने सोमवार को जिला अतिथि गृह में जिले के कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक में सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (बुडको) के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से उनके विभाग में वर्तमान समय में चल रही योजनाओं की पूर्ण एवं अद्यतन प्रगति रिपोर्ट देने को कहा। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याएं एवं अवरोध, उनके समाधान के ...