भागलपुर, मई 18 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि प्रखंड के एक गांव की 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 11 मई की बतायी जा रही है। एक गांव की 6 वर्षीय बच्ची नदी के किनारे आम बाग के पास बकरी चराने के लिए गई थी। एक युवक ने बहला-फुसलाकर आम बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया है। पीड़ित लड़की की मां ने अमडंडा थाना में उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के दिन पीड़ित बच्ची की मां मायके गई हुई थी। पिता मंदबुद्धि बताये जा रहे हैं। मायके से पांच दिन बाद आने के बाद मां ने थाना पहुंच मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार को बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...