भागलपुर, अक्टूबर 11 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव में गंगा के जलस्तर में धीमी गति से कमी होने लगी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में शुक्रवार शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर 31 मीटर 19 सेंटीमीटर था। जलस्तर दो घंटे में एक सेंटीमीटर कम हो रही है। गुरुवार तक जलस्तर में वृद्धि हुई थी। वैसे अभी भी यहां गंगा खतरे के निशान से दस सेंटीमीटर ऊपर है। जलस्तर में कमी होते देख बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के ग्रामीणों और किसानों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...