भागलपुर, अगस्त 21 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव में गंगा एवं इससे जुड़ी सहायक नदियां कुआ, घोघा, गेरूआ, भयाना नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है।वैसे बुधवार को कहलगांव में गंगा स्थिर हो गई है। बाढ़ प्रभावित रहे लगभग सभी गांवों से बाढ़ का पानी निकल गया है। कुछ गांवों में जल निकासी का रास्ता नहीं रहने के चलते जल जमाव बना हुआ है। जल जमाव से ग्रामीण परेशान हैं । जल जमाव की स्थिति भोलसर पंचायत के मुनि टोला त्रिमुहान, कुलकुलिया, तोफिल, अंठावन, घोघा क्षेत्र में है। प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। वही पानी गांव से निकलने के साथ डायरिया का भी प्रकोप जारी है। बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में ओगरी गांव और भगलपुरा गांव की दो महिला का उपचार किया जा रहा है। जल जमाव वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना के छिड़काव की मांग किया...