भागलपुर, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए की जीत पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वहीं महागठबंधन के खेमे में मायूसी छा गई है। कहलगांव प्रखंड क्षेत्रों में कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल है। सुबह में मतगणना शुरू होने के साथ ही लोग एक-दूसरे से मोबाइल और टीवी से रुझान की जानकारी लेते रहे। मतगणना शुरू होने के एक लगभग घण्टे बाद से रजनीश भारती के बढ़त से महागठबंधन खेमे में उत्साह दिखना शुरू हो गया था। शुरुआती रुझान मिलते ही महागठबंधन के समर्थकों में खुशी दौड़ गई। हालांकि दोपहर 12 बजे बाद एनडीए प्रतियाशी शुभानंद मुकेश के बढ़त बनाते ही समर्थक उत्साहित होने लगे। महागठबंधन समर्थकों में मायूसी साफ दिखने लगी। जैसे- जैसे समय बीतने लगा एनडीए समर्थकों ने पटाखा फोड़ने, रंग-गुलाल लगाने, मिठाई बांटने का सिलसिला शुरू हो गया। शहरी क्षेत्रों...