भागलपुर, मई 19 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में कहलगांव के सलेमपुर सैनी पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को आओ गांव चलें मुहिम के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं, और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आईएमए भागलपुर की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा और सचिव डॉ. आर.पी. जायसवाल के नेतृत्व में डॉ. बीना सिन्हा, डॉ. आशीष सिन्हा, डॉ. सुनील, डॉ. सौरभ, डॉ. रोमा यादव, डॉ. रत्नेश, डॉ. अर्चना झा, डॉ दीपू नवरत्न, डॉ. सत्यदीप गुप्ता, डॉ. पीबी मिश्रा, डॉ. शीतल गुप्ता, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी और डॉ. अन्नू सहित 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा...